रायपुर। महापौर एजाज ढेबर को एक बार फिर से पूछताछ के लिए ED ने तलब किया है। महापौर ने ईडी की पूछताछ से पहले प्रेसवार्ता ली। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ महापौर ने कहा कि ईडी के अधिकारी दबाव पूर्वक कार्रवाई कर रहें है।

एजाज ढेबर ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान करने की कोशिश हो रही है। मेरे भाई पर 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला का आरोप लगाया है, लेकिन इसे साबित नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा के राज में प्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ था। आखिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती।

ढेबर ने आगे कहा कि रायपुर नगर निगम महापौर होने के नाते ED अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे 10-10 घंटे पूछताछ के नाम पर बैठाया जाता है। इससे निगम का काम प्रभावित हो रहा है।हम पूछताछ के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं, मगर राजनैतिक द्वेष से ऐसा कृत्य करना गलत है। सिर्फ परेशान किया जा रहा है। भाजपा में शामिल होने के बाद सारे मामले शांत हो जाते हैं।

आपको बता दें कि एजाज ढेबर के भाई को एक निजी होटल से शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने 4 दिन के लिए ईडी को रिमांड दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर