रायपुर : छत्तीसगढ़ में अप्रैल में कोरोना के आकड़े डराने वाले थे लेकिन मई महीने की शुरुआत होते ही कोरोना की रफ्तार में ब्रेक लग गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में मामलों में राहत की खबर है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटो में 3635 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें केवल 104 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.86 प्रतिशत हो गयी है। एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले है। रायपुर में 21 चूर्ण मरीज मिले है।