नई दिल्ली : CBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है। CBSE बोर्ड ने कुछ देर पहले ही सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है। इस बार लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 90.68 परसेंट रहा। जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत गया।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक दिन पहले डिजिलॉकर का सुरक्षा पिन जारी किया था। सुरक्षा पिन के जारी होने के ठीक एक दिन बाद सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। सीबीएसई परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और Digilocker पर digilocker.gov.in पर भी चेक किया जा सकता है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद संभावना है कि बोर्ड आज या फिर कल सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दे। बोर्ड ने अपनी परिणाम वेबसाइट, results.cbse.nic.in 2023 को अपडेट कर दिया है।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 5.38 प्रतिशत अंक गिरा है। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 16,96,349 विद्यार्थियों ने बाग लिया है। कक्षा 12वीं के लिए 115 विषय है।