रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पर प्रदेश के संविदा कर्मचारी 15 मई से नियमितीकरण रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस दौरान सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में प्रदेश के 33 जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पर प्रदेश के संविदा कर्मचारी 15 मई से नियमितीकरण रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस दौरान सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में प्रदेश के 33 जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

यह यात्रा प्रत्येक जिले में संविदा नियमितीकरण रथयात्रा के रूप में निकाली जाएगी , “अब नहीं तो कब” की थीम पर कर्मचारी छुट्टी लेकर धरना – प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के संविदा कर्मचारी इस नियमितीकरण कि मांग को लेकर लामबंद हो गए है। प्रदेश के सभी जिले के कर्मचारी जिला कलेक्टर व विधायक को ज्ञापन सौपेंगे।

कर्मचारियों का कहना है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तब मुख्यमंत्री बघेल ने 14 फरवरी 2019 को कर्मचारियों के मंच से ये घोषणा की थी की ये किसानों का वर्ष है। अगला वर्ष कर्मचारियों का होगा।

संविदा कर्मचारी कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने अपना वादा अब तक पूरा नहीं किया है। यही कारण है कि प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर