नई दिल्ली : CBSE बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं। इससे पहले CBSE ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किये थे। सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस बार पिछले साल की अपेक्षा 1.28% कम रहा। पिछले बार 10वीं में कुल 94.40% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार 10वीं का रिजल्ट 93.12 फीसदी रहा।

बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 38 लाख बच्चों ने भाग लिया है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 21.87 लाख और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 16.9 लाख बच्चों ने दी। 10वीं परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक कर सकते हैं। सीबीएसई रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई द्वारा डिजिलॉकर सुरक्षा पिन को एक्टिव किए जाने के ठीक एक दिन बाद जारी की गई है। ट्विटर पर भी लगातार इस तरह की खबर आ रही हैं कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आज घोषित कर दिया जाएगा।