
विशेष संवादाता
रायपुर। शुक्रवार की सुबह मुंबई की एक होटल से अरेस्ट किये गए अवैध शराब का सिंडिकेट चलाने के आरोपी अरुण पति त्रिपाठी आखिरकार ED की रिमांड में हैं। आज सुबह ही नियमित विमान सेवा से रायपुर लाये गए।बता दें अरुण पति त्रिपाठी, विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, आबकारी विभाग तथा राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक पद पर थे। ED को उनकी तलाश थी। आज देर शाम सभी क़ानूनी औपचारिकता के बाद स्पेशल कोर्ट ने ED को अरुण पति त्रिपाठी की महज़ 3 दिन की रिमांड का आदेश दिया। कोर्ट में ED ने AP को पेश किया तब उनके साथ अनवर ढेबर AD, नितेश पुरोहित यानि NP और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ़ पप्पू TD संग 15 मई को AP यानि अरुण पति त्रिपाठी फिर होंगे पेश।
— The Rural Press (@theruralpress) May 12, 2023
ED द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी की चर्चा के बीच देर शाम 7 बजे रायपुर में ED के स्पेशल मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सिर्फ त्रिपाठी को ही प्रस्तुत किया गया था। बताया जाता है कि ED ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की गुज़ारिश किया था पर सिर्फ 3 दिन की रिमांड ही स्वीकृत किया गया है। जानकारी के मुताबिक अब 15 मई को दोपहर 1 बजे शराब सिंडिकेट के आरोपियों अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन के साथ अरुण पति त्रिपाठी को भी पेश किया जायेगा। बता दें कि ED को इन लोगों द्वारा करीबन 2000 करोड़ रूपये का आबकारी घोटाला किये जाने का संदेह है। देखना यह है कि 15 मई को रिमांड ख़त्म होने से पहले ED इन आरोपियों से कुछ उगलवा पायेगी या फिर कोर्ट से सभी की रिमांड लेगी।
इधर कोर्ट परिसर में दोपहर से ही शराब, होटल कारोबार से जुड़े कई रसूखदारों के नाम की चर्चा थी। जिन्हे ED द्वारा गिरफ्तार करने और सुबह से उनके ठिकानों में दबिश देने का हल्ला था। छापे में अन्य आरोपियों सहयोगियों से क्या और कितना मिला तथा किनको गिरफ्तार किया गया यह ED ने स्पष्ट नहीं किया है।
स्काय ब्ल्यू टी-शर्ट पहने एटीट्यूड में दिखे त्रिपाठी
शाम 7 बजे ED अफसरों की गिरफ्त में पहुंचे अरुण पति त्रिपाठी को उसी कपड़ों में ले आई थी टीम। स्काय ब्ल्यू टी शर्ट और डार्क पेंट पहने हुए थे आबकारी के सबसे बड़े खिलाडी AP त्रिपाठी। मिडिया से बचते हुए वो आजु बाजु भी नहीं देखे और जब मिडिया ने लिफ्ट के पास उनसे कुछ कहने की अपील किया तो नहीं बोलकर सिर हिलाये और लिफ्ट में दाखिल हो गए। बताते हैं कि मुंबई से सुबह अरेस्ट कर सुबह ही रायपुर लेन के बाद से ही आरोपी को रिमांड में लेने की तैयारी में व्यस्त थी ED और अरुण पति त्रिपाठी भी दिनभर की थकान के बाद भी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में थे।
CG. Liquor Syndicate Chief Arrested – कोर्ट में ED ने AP को किया पेश, AD, NP और TD संग 15 मई को AP फिर होंगे पेश pic.twitter.com/64kgdv8Kl0
— The Rural Press (@theruralpress) May 12, 2023