
विशेष संवादाता
रायपुर। मामला रायपुर जिला अंतर्गत ग्राम देवदा थाना आरंग का है। मंत्री शिव डहरिया के इस क्षेत्र का एक ग्रामीण परिवार सुबह से पुलिस प्रताड़ना और न्याय की आस में भूखे-प्यासे SSP दफ्तर से लेकर राजधानी रायपुर में मदद की आस में घूमता रहा। बता दें कि इस परिवार की नाबालिग बेटी के साथ 16 फरवरी 2023 को आरंग के देवदा गांव के दबंग परिवार का बेटा दीपक टंडन बलात्कार किया है। उस वक्त आरंग पुलिस ने शिकायत के बाद मेडिकल करवा आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी फ़िलहाल जेल में है और तभी से दबंग गांव और पुलिस से पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बनाने लगे थे। पीड़ित परिवार गरीब है और यह दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के पिता और चाचा को उलटा आरोपी बना दिया है। जानकारी के मुताबिक राजीनामा का दबाव बनाने के लिए आरोपी की बहन से छेड़छाड़ करने का अपराधी पुलिस ने पीड़ित परिवार के दो लोगों को बना दिया है।

गौरतलब हो कि दबंग परिवार का दीपक टंडन पर नाबालिग से दुष्कर्म का जो मामला दर्ज है वह 16 फरवरी 2023 को किया गया है। इतने दिनों तक राजीनामा की जब साडी कोशिशें बेकार होने पर आरोपी की बहन ने 10 मई 2023 को पुलिस से छेड़छाड़ की शिकायत की है। आरंग पुलिस थाना प्रभारी कमला ठाकुर ने आनन फानन में FIR दर्ज कर दुष्कर्म के शिकार नाबालिगा के पिता और चाचा की गिरफ़्तारी के लिए तत्पर दिखीं। पुलिस की भूमिका और दबंगों की पूरा किस्सा राजधानी के प्रेस क्लब के सामने सड़क पर आ गया जब गरीब पीड़ित परिवार ने मदद के लिए चिल्लाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने आई आरंग पुलिस की टीम पर आरोप लगाना शुरू किया।
लोगों की भीड़ और मिडिया कर्मियों ने जब सारा मामला रिकार्ड करना शुरू किया तब पीड़ित परिवार के चाचा को छोड़कर पुलिस इधर-उधर हो गई। आरंग थाना के ASI भी पीड़ित परिवार के आरोपों को नकारते हुए मिडिया के कैमरे से बचने के लिए दूर जाकर थाना प्रभारी कमला ठाकुर से बात करते दिखे। बाद में थाना प्रभारी ने बताया कि यह सच है कि पीड़ित परिवार की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी परिवार की बेटी ने ही इन पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और रिपोर्ट दर्ज करवाई है।