06 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी शैलेन्द्र तिवारी को थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट स्थित मेजबान होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गांजा के साथ पकड़ा गया। आरोपी गांजा बिक्री की फिराक में कर रहा था ग्राहक की तलाश। आरोपी शैलेन्द्र तिवारी है मूलतः मध्य प्रदेश का निवासी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही। आरोपी के कब्जे से 06 किलो 600 ग्राम गांजा तथा बिक्री रकम किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 70,000/- रूपये है । आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 145/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
08 किलोग्राम गांजा की तस्करी करते अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर सुमित वर्मा को गिरफ्तार थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेड़ी नाका चौक पास गांजा तस्करी करते आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी सुमित वर्मा है मूलतः उत्तर प्रदेश का निवासी। आरोपी द्वारा गांजा को जगदलपुर से उत्तर प्रदेश तस्करी हेतु लाना बताया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।आरोपी के कब्जे से 08 किलोग्राम गांजा किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,00,000/- रूपये। आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।