Volkswagen ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर अपनी एसयूवी Tiguan का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर्स और नए इंटीरियर के साथ उतारा है। ग्राहक अब डुअल टोन स्ट्रॉम ग्रे इंटीरियर को भी चुन सकेंगे। Volkswagen Tiguan में और कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं और इस कार के अपडेटेड मॉडल की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

Volkswagen Tiguan 2023 में मिलेंगे ये फीचर्स

अब इस एसयूवी में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग फीचर को जोड़ा गया है। इसके अलावा कार में पार्क असिस्ट या लेवल 1 ADAS सिस्टम दिया गया है जो पर्सनल पार्किंग अटेंडेंट की तरह आप लोगों की मदद करेगा। यही नहीं, इस कार का इंजन भी नए RDE नॉर्म्स के साथ कम्पैटिबल है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tiguan में अब ग्राहकों को रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, EDL, एंटी स्लिप रेगुलेशन, एक्टिव TPMS, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट आदि नए फीचर्स अब इस कार में देखने को मिलेंगे।

ये कार अब 7 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गई है और अब ये गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 13.54kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज देगी।

2023 Volkswagen Tiguan की कीमत और इंजन डिटेल्स

इस कार के अपडेटेड मॉडल की कीमत 34 लाख 69 हजार (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, इसका मतलब अब ये कार पहले की तुलना में 50 हजार रुपये महंगी हो गई है। Tiguan SUV में 2.0 लीटर का TSI इंजन मिलेगा जो 7 स्पीड DSG 4MOTION ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इस कार को आप अपने घर के नजदीकी Volkswagen शोरूम जाकर खरीद सकते हैं।

इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

Volkswagen की Tiguan की टक्कर हुंडई की Tucson, Jeep की Compass और Citroen की C5 Aircross जैसे मॉडल्स से होती है।

कलर ऑप्शन्स

2023 Volkswagen Tiguan के पांच कलर वेरिएंट्स हैं, डीप ब्लैक, नाइटशेड ब्लू, रिफ्लेक्स सिल्वर, पर्ल इफेक्ट विद Oryx व्हाइट और डॉल्फिन ग्रे।