नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भजे गए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए है। उन्होंने जेल में ही एक पत्र लिख कर ट्वीटर पर साझा किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए खुले पत्र में सिसोदिया द्वारा लिखी गई एक कविता शामिल है, जिसमें गरीबों के बच्चों को शिक्षित करने और सांप्रदायिक घृणा के जाल पर आधारित राजनीति पर सवाल उठाने के महत्व को रेखांकित करने की मांग की गई है।


केजरीवाल की तरफ से सिसोदिया की साझा की गई चिट्ठी में कविता को शामिल किया गया है।  
मनीष सिसोदिया की कविता
अगर, हर गरीब को मिली किताब
तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा ।।
सबके हाथों को मिल गया काम,
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा ।।
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा ।।
अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ,
तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा ।।
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को,
कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा ।।
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा ।।