TRAF 2

0 चालक नहीं मिले तो वाहन में ही चस्पा कर दी ऑनलाइन चालान की कॉपी
0 नो पार्किंग पर अवैध रूप से खड़े 268 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

रायपुर। SSP प्रशांत कुमार अग्रवाल के ASP ट्रैफिक जयप्रकाश बढ़ई के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा राजधानी के भीतर प्रमुख मार्गों एवं शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड के नो पार्किंग पर अवैध रूप से खड़ी भारी मालवाहक गाड़ियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।

इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने दल-बल के साथ नोपार्किंग और सर्विस रोड में खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड नंबर 1 जोरा ओवर ब्रिज से ग्राम चंदनडीह तक एवं रिंग रोड 2 में टाटीबंध चौक से भनपुरी तिराहा होकर सिलतरा तक अवैध रूप से नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान जिन वाहनों से चालक नदारद थे, उनका ऑनलाइन चालान काटकर वाहन में ही चस्पा कर दिया गया।

वाहन चालकों की बढ़ी उद्दंडता

राजधानी के मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग की जगह पर वाहन खड़ा करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिन्हे दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है, इसी क्रम मे नो पार्किंग पर अवैध रूप से खड़ी कर यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने के वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत कुल 268 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

रात के वक्त कार्रवाई करने की है जरुरत..

यातायात विभाग ने इस अभियान के तहत मुख्य मार्गों पर यह कार्रवाई दिन के वक्त की है। बता दें कि रिंग रोड नंबर 1 में महावीर नगर चौक से लेकर तेलीबांधा चौक होते हुए जोरा की ओर जाने वाले मार्ग पर संचालित होटलों और ढाबों में देर रात तक लोगों की भीड़ होती है और इनकी गाड़ियां सर्विस रोड पर खड़ी रहती हैं। जिससे सड़क पर आवाजाही बाधित होती है। मैग्नेटो मॉल से आगे आबकारी विभाग के पास स्थित ढाबों से लगी सर्विस रोड का तो काफी बुरा हाल है। लोग सर्विस रोड को पार्किंग की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। यातायात पुलिस को रात के वक्त भी इन इलाकों में कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिल सके।

ट्रैफिक पुलिस की वाहन चालकों से अपील

राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें। यातायात को बाधित कर नो पार्किंग पर अवैध रूप से वाहन खड़ी पाए जाने की स्थिति में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें और निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर