रायपुर। छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने गर्मी का पारा और बढ़ा दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आज और कल लू चलने की चेतावनी जारी की है। इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

इसी के साथ लोगों को लू के थपेड़े भी परेशान कर सकते हैं। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव और सक्ति में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस कल शनिवार को रिकॉर्ड किया गया। अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो जगदलपुर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 दिनों तक मौसम के ऐसे ही हालात बने रहेंगे। कल और परसों कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन सकते हैं, मगर तापमान में ज्यादा बदलाव के न होने से लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। बल्कि इससे प्रदेश में उमस और बढ़ जाएगी।
प्रमुख शहरों का तापमान
- रायपुर 40.8 25.5
- बिलासपुर 41.0 26.3
- जगदलपुर 34.1 21.4
- अंबिकापुर 39.0 24.8
- पेंड्रा रोड 38.9 23.2
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर