नई दिल्ली: फरवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें शेयरों में काफी गिरावट देखा गया था। वहीं अब Gautam Adani ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को काफी तेजी दर्ज की जा रही है। 10 में से ज्यादातर शेयर अपर सर्किट लगा चुके हैं। शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ खुले। जबकि इनमें कम से कम 5 फीसदी की तेजी थी।
गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर करीब 14 फीसद की तेजी पर 2223 रुपए के लेवल पर के साथ खुले। Gautam Adani ग्रुप की एफ़एमसीजी कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में 10 फ़ीसदी की तेजी थी और यह ₹40 की तेजी पर ₹444 पर कामकाज कर रहे थे। हीं कुछ शेयरों ने तो 8 फीसदी या उसके करीब तक उछाल प्राप्त की है। बता दें कि अडानी ग्रुप के स्टॉक में इतनी बढ़ोतरी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद आया है। Adani Group Stocks Opening
अडानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। मार्केट खुलने के कुछ देर बाद ही अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने 7.49 फीसदी की उछाल दर्ज कर ली। एनएसई पर ये स्टॉक 2,102.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इस शेयर ने दर्ज की सबसे ज्यादा उछाल
अडानी ग्रुप की खाद्य तेल आदि सप्लाई करने वाली कंपनी अडानी विल्मर ने आज सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की है। एनएसई पर ये स्टॉक 8.40 फीसदी उछाल के साथ 437.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
किन शेयरों ने लगाया अपर सर्किट
अपर सर्किट लगाने वाले शेयरों की बात करें तो 10 में से 5 स्टॉक ने अपर सर्किट लगाया है। एनडीटीवी के शेयर 5 फीसदी उछलकर 186.95 रुपये पर हैं। अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी बढ़कर 826.70 रुपये, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 722.50 रुपये, अडानी पावर 5 फीसदी बढ़कर 247.90 रुपये और अडानी ग्रीन 4.99 फीसदी चढ़कर 941.75 रुपये पर है।
अडानी के इन स्टॉक में भी जबरदस्त उछाल
सीमेंट कंपनी एसीसी का स्टॉक 2.08 फीसदी चढ़कर 1,765.00 रुपये प्रति शेयर और अंबुजा सीमेंट के शेयर 2.11 फीसदी बढ़कर 411.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अडानी पोर्ट के शेयर भी 4.59 फीसदी बढ़े हैं और यह 719.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।