(एनसीआरआइईसीटी – 2023)
उभरती कंप्यूटर प्रौद्योगिकियों में हालिया नवाचारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 10/05/2023 कलिंगा विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी संकाय और कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा किया गया था।


हाइब्रिड मोड पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, डीप लर्निंग, साइबर सुरक्षा, इमेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन, 5जी, एज कंप्यूटिंग के उप विषयों पर पेपर प्रस्तुत किए गए। , क्वांटम कंप्यूटिंग, आभासी वास्तविकता और संवर्धित वास्तविकता, डिजिटल मार्केटिंग। कुल 83 शोध पत्रों का पंजीकरण किए गए जिनमें से 53 पेपर चुने गए ।

चयनित शोध पत्र आईएसबीएन संख्या के साथ प्रकाशित किए गए थे। प्रतिभागी शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, वीआईटी एपी एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली, अंबिकापुर, बिलासपुर, जोरहाट असम, कोलकाता और अन्य स्थानों से थे।


कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती वंदना से हुई। कलिंग विश्वविद्यालय के सभागार में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कलिंगा विश्वविद्यालय के डीन कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी डॉ आर उदय कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि आईआईआईटी नया रायपुर में डीन अकादमिक, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के प्रमुख डॉ राजेश इंगले थे। IIIT भिलाई में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ विश्वेश जटाला पहले दिन मुख्य वक्ता थे।


डॉ. अमित दुबे, वैज्ञानिक ‘डी’ संभाग केन्द्रीय प्रयोगशाला संकाय एवं बौद्धिक सम्पदा अधिकार केन्द्र, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर बुधवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। दूसरे दिन मुख्य वक्ता MATS विश्वविद्यालय, रायपुर में कंप्यूटर विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. स्नेहलता बर्डे रहीं।
राष्ट्रीय सम्मेलन के संरक्षक डॉ. आर. श्रीधर, कुलपति, डॉ. बायजू जॉन, महानिदेशक, डॉ. संदीप गांधी, रजिस्ट्रार, डॉ. राहुल मिश्रा, डीन एकेडमिक अफेयर्स, डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर, निदेशक आईक्यूएसी और डॉ. आशा अंभाईकर, कलिंगा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर थीं।

संयोजक डॉ. आर उदय कुमार, सह-संयोजक श्री ओपी देवांगन, आयोजन सचिव सुश्री पूजा पी राज, सुश्री आकांक्षा मिश्रा, सीएस और आईटी विभागों में सहायक प्रोफेसर थे। आयोजन समिति के सदस्य सुश्री तरुना चोपड़ा, सुश्री दिव्या अवस्थी, सुश्री स्वाति तिवारी, श्री प्रोशांत सरकार, श्री कमलेश कुमार यादव, श्री पवन कुमार, सुश्री सुश्री सस्मिता दास, सुश्री निकिता पथरोटकर, सुश्री शिल्पी चौबे, सुश्री कीर्ति नाहक, सुश्री अनूपा सिन्हा और श्री आकाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक। सलाहकार समिति के सदस्य डॉ नरेश कुमार नागवंशी, डॉ रोहित राजा, डॉ वेंकना यू और डॉ भूपेश देवांगन थे।


कार्यक्रम के अंत में अतिथि वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और धन्यवाद ज्ञापन डॉ आर उदय कुमार ने किया।