टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने रास्ते में मौत का सामान बिछा रखा था।

मगर सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया और मौके पर से 25-25 किलोग्राम के दो सीरियल आईईडी बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बासागुड़ा मार्ग पर 50 किलो का आईईडी बिछा रखा था।
इस आईडी के जरिए बस्तर को एक बार फिर से दहलाने की साजिश थी मगर लेकिन जवानों ने अपनी सक्रियता से नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर