Excise Officer's Words Against ED -अब अरुणपति की कोर्ट से गुहार.. बहुत बेरहम है ED, उसने जबरन लिया साइन
Excise Officer's Words Against ED -अब अरुणपति की कोर्ट से गुहार.. बहुत बेरहम है ED, उसने जबरन लिया साइन

रायपुर। दो हजार करोड़ शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी को 7 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में पकड़े गए आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 23 मई मंगलवार को विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को 2 दिन एपी त्रिपाठी को 3 दिन की ईडी रिमांड पर ईडी को सौंपा था। ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद आज एपी त्रिपाठी को पुनः कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वह 2 जून तक अब जेल में रहेंगे। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 13 दिन पहले आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर