टीआरपी डेस्क

दुर्ग। दुर्ग में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉयस के बड़े कारनामे का दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है। 45 लाख से भी ज़्यादा के मोबाइल्स को गबन करने की थी बड़ी कोशिश। बरामद हर मोबाइल की कीमत 40 से 50 हज़ार बताई जा रही है।

अपराध के 72 घँटे के भीतर मोबाइल समेत 5 आरोपी गिरफ्तार वही 3 मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र का मामला है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने किया पूरी योजना और डिलीवरी बॉयस का पर्दाफाश।
Durg Breaking News: The Feat Of The Flipkart Delivery Boys – 45 लाख का मोबाइल पार करने का प्लान 72 घंटे में खुलासा pic.twitter.com/ShxyMT70ch
— The Rural Press (@theruralpress) May 27, 2023