टीआरपी डेस्क
नै दिल्ली। नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन से पहले आज यानी शनिवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सेंगोल (Sengol) सौंपा गया है। इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में कई विद्वान ने हिस्सा लिया और पीएम नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा। पीएम मोदी ने अपने आवास पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के अधीनम से मुलाकात की। इसके बाद अधीनम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सत्ता हस्तांतरण के इस सांस्कृतिक धरोहर को पीएम को सौंपा।
इस परंपरा के निर्वहन के दौरान 21 अधीनम मौके पर उपस्थित रहे। सेगोंल सौंपने से पहले पीएम मोदी को सुनहरा अंगवस्त्रम दिया गया और फिर उन्होंने अधीनम से सेंगोल को वैदिक रीति के अनुसार प्राप्त किया। इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
नई संसद में ये खास
0 नए संसद भवन में देश के हर क्षेत्र की झलक देखने को मिलेगी।
0 इसकी फ्लोरिंग त्रिपुरा के बांस से की गई है। कालीन मिर्जापुर का है।
0 लाल-सफेद सैंड स्टोन राजस्थान के सरमथुरा का है।
0 निर्माण के लिए रेत हरियाणा के चरखी दादरी से ले गई
0 भवन के लिए सागौन की लकड़ी नागपुर से मंगाई गई है।
0 भवन में केसरिया हरा पत्थर उदयपुर, लाल ग्रेनाइट अजमेर के पास लाखा और सफेद संगमरमर राजस्थान अंबाजी का
0 लोकसभा और राज्यसभा की फाल्स सीलिंग में लगाई गई स्टील की संरचना दमन-दीव से मंगाई गई है।
0 संसद में लगा फर्नीचर मुंबई में तैयार किया गया। पत्थर की जाली का काम राजस्थान के राजनगर और नोएडा से।
इस पर भी एक नज़र
0 गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘नई संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है।’
0 नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में JDU नेता रविवार को दिनभर उपवास करेंगे।
0 डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘ये सपना हमने आज से 35 साल पहले नरसिम्हा राव की सरकार में देखा था। हमने PM के साथ नक्शा भी बनाया था। तब हमसे तो हो नहीं पाया, लेकिन अब बना है तो उसका स्वागत करना चाहिए। मैं विपक्ष के बहिष्कार के खिलाफ हूं।’