रायपुर। महज 16 वर्ष की उम्र में शहर की आनिया सिंघानिया ने सिंगिंग के फिल्ड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। गायिका आनिया सिंघानिया ने अपना पहला गीत छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित कर संगीत की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है।

सोशल मीडिया पर आनिया के पहले गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गीत के बोल श्री दिलीप कुमार जी ने लिखे और उसे साल स्टूडियो ने संगीत से सजाया है। जी एन योगी जी के डायरेक्शन और दीपक जिंदवानी जी के प्रोडक्शन तले बना यह गीत बड़ा ही सुरीला है।

छत्तीसगढ़ की अनुपम भूमि और उसके निवासियों के सहज सरल स्वभाव की प्रशंसा से ओतप्रोत यह गीत और इसका संगीत माधुर्य की अद्भुत मिसाल हैं। शहर के प्रतिष्ठित चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत सिंघानिया और डॉक्टर सारिका सिंघानिया की सुपुत्री आनिया ने खैरागढ़ विश्वविद्यालय से शास्त्रीय गायन में विद की उपाधि प्राप्त की है।

एन एच गोयल विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत आनिया को बचपन से ही गायन में रुचि थी।शहर और राज्य स्तरीय कई गायन प्रतियोगिताओं में उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर