टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। यह घटना सुबह 8:45 बजे की है। अपाचे हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से यह लैंडिंग हुई। हालांकि इस खराबी को दूर कर हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। राहत की बात ये है कि कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

इंडियन एयरफोर्स के AH 64E अपाचे हेलीकॉप्टर में उड़ते समय विमान में तकनीकी खराबी आई थी। मगर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा चल गया। पुलिस प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंचा। इसके बाद ही फौरन एयरफोर्स के विमान को सुरक्षा घेरे में लिया गया।

वायुसेना का लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे पल भर में दुश्मन के डिफेंस सिस्टम को तबाह करने की क्षमता रखता है। इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर में कई मिसाइल और ऑटोमेटिक एयर गन भी लगाई गई है। 16 AGM 114 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों  को भी अपाचे में लगाया गया है, जो हवा से ही दुश्मन के 600 किमी दूर ठिकानों को भी धवस्त कर सकती हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर