टीआरपी न्यूज/मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रहा संकट अब कम होता दिख रहा है।

गुरुवार दिनभर गठबंधन का पेंच सुलझाने की जो सियासी दांवपेंच सामने आए है

उससे इशारा मिल रहा है कि केंद्रीय म़ंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र नए सीएम हो सकते हैं।

गुरुवार को गडकरी ने इशारा दिया है कि महाराष्ट्र में सरकार वही चलाएगा जो गठबंधन (बीजेपी.शिवसेना) की सरकार चलाएगा।

बता दें कि शिवसेना सीएम पद के दिए फडनवीस के नाम पर राजी नहीं है।

वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल मिलने वाला है।

इस बीच आरएसएस के सबसे करीबी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है।

नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा।

दरअसल महाराष्ट्र में नई सरकार गठन में हो रही देरी के पीछे सबसे बड़ा रोल नितिन गडकरी का ही माना जा रहा है।

शुरू से ही ये बात सामने आ रही है कि नितिन गडकरी जब चाहेंगे महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी।

ऐसे में गडकरी का मुख्यमंत्री को लेकर बयान के कई मायने हैं।

फिलहाल कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन इतना तय है कि अगला सीएम या तो गडकरी स्वयं हो सकते हैं

या फिर उनकी पसंद के किसी नाम पर दोनों दलों पर सहमति बन सकती है।

बता दें कि इससे पहले शिवसेना बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है।

जिसमें कहा गया था कि गडकरी जब चाहे तब महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी।

अब बचे हैं सिर्फ 24 घंटे

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अब सिर्फ 24 घंटे का वक्त बचा है।

9 नवंबर को मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

ऐसे में जरूरी है कि इन 24 घंटों के अंदर बीजेपी-शिवसेना में हर बात पर सहमति बन जाए और जल्द से जल्द सरकार का गठन हो।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।