CG. Employees-Officers Federation News -कर्मचारी संगठन की जून में बड़े आंदोलन की तैयारी
CG. Employees-Officers Federation News -कर्मचारी संगठन की जून में बड़े आंदोलन की तैयारी

टीआरपी डेस्क

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी व अधिकारी संघ, केंद्रीय कर्मचारियों के समान डीए सहित अन्य मांगो को लेकर जून में बड़ा आंदोलन करने जा रहा है।CG.कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के “आश्वाशन नहीं समाधान चाहिए” अभियान के आह्वान पर प्रदेश भर में आंदोलन किया जायेगा। बताते चले की 30 मई तक सभी तहसीलों ,ब्लॉक व जिलों में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन फेडरेशन द्वारा जनप्रतिनिधियों को सौंपा जा रहा है।

संघ द्वारा उनकी मांगो को नहीं मानने पर जून माह से प्रदेश व्यापी आंदोलन फेडरशन के बैनर तले किया जायेगा। बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में केंद्र से 9 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता वर्तमान में कर्मचारियों व अधिकारियों को दिया जा रहा है। इस बात से कर्मचारियों में रोष है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने TRP को बताया कि

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के वेतन विसंगति ; कर्मचारी-अधिकारीयों को केंद्रीय कर्मचारियों से कम मिलने वाला महंगाई भत्ता और आवास भत्ता, वेतन विसंगति से सम्बंधित पिंगुआ कमिटी की रिपोर्ट अब तक लागू न करना भी मुद्दों में से एक है साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल 4 स्तरीय पदोन्नति वेतनमान का मुद्दा भी आंदोलन का प्रमुख मुद्दा है