बेंगलुर्। कर्नाटक के बेलगामी के पास एक रेडबर्ड ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गया। एयरक्राफ्ट में आई खराबी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें दो पायलट मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

दरअसल आज सुबह रेडबर्ड एविएशन से संबंधित एक टू सीटर ट्रेनिंग विमान जब उड़ान पर था तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण पायलट को बेलगामी के सांबरा एयरपोर्ट से सात किलोमीटर दूर खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

इस ट्रेनिंग एयर क्राफ्ट पर सवार दो पायलटों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों पायलट को बेहतर इलाज के लिए एयरफोर्स के अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रेनर विमान ने बेलगावी के सांबरा हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और कुछ मिनटों के बाद तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद इसे एक मैदान पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा।