Contract Period Of Dr. Alok Shukla Extended - तीन साल की संविदा को सरकार ने 1 साल और बढ़ाया
Contract Period Of Dr. Alok Shukla Extended - तीन साल की संविदा को सरकार ने 1 साल और बढ़ाया

विशेष संवादाता

रायपुर। रिटायर्ड IAS अफसर डॉ. आलोक शुक्ला की संविदा अवधि एक साल और बढ़ा दी गई है। प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला को पहले तीन साल की संविदा नियुक्ति दी गई थी।

86 बैच के IAS अफसर डॉ. शुक्ला को रिटायर होने के बाद 2020 में 3 साल की संविदा दी गई थी। उनकी संविदा अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। सरकार ने उनकी संविदा अवधि एक साल और बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल की सहमित के बाद विधिवत आदेश एक दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है।

प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ- साथ कौशल विकास और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं। इससे पहले आबकारी सचिव निरंजन दास को एक साल की संविदा नियुक्त दी गई थी। इसी तरह सीएम के सचिव डीडी सिंह भी साल भर की संविदा नियुक्ति दी गई है।