Rural Industrial Park Got Wings To The Spirits-अमारी भाजी, आम और बेल का शरबत, तेन्दू की आइसक्रीम बानी ब्रांड
Rural Industrial Park Got Wings To The Spirits-अमारी भाजी, आम और बेल का शरबत, तेन्दू की आइसक्रीम बानी ब्रांड

विशेष संवादाता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीण और गांव की महिलाओं को मिल रहा है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क शासन की रीपा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में समूह की महिलाओं एवं उद्यमियों के चेहरों पर विकास की चमक ला रही है। लघु उद्यम को बढ़ावा देने की यह सार्थक पहल प्रभावी साबित हो रही है। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कलकसा के रीपा गौठान में बेहतरीन अधोसंरचना का निर्माण किया गया है। हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक यूनिट, कारपेंटर यूनिट, फ्रूट आईसक्रीम यूनिट, नमकीन उद्योग, गोबर पेंट निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई यूनिट के लिए वर्कशेड बनाए गए हैं।

योजना के तहत मिक्चर-नमकीन निर्माण के लिए मशीन का सेटअप लगा है तो गोधन न्याय योजना के तहत गौठान में 2359.38 क्विंटल गोबर की खरीदी से किसानों एवं पशुपालकों को 4 लाख 71 हजार रूपए का फायदा भी मिला है। वहीँ वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से समूह की महिलाओं को 2 लाख 60 हजार रूपए की आमदनी हुई है। किसानों एवं पशुपालकों को 4 लाख 71 हजार रूपए का फायदा हुआ है। सॉफ्ट ड्रिंक से लगभग 17 हजार की आमदनी हुई है।

पूरा सेटअप मिला तो महिलाएं बन गेन उद्यमी

जय मां दुर्गा स्वसहायता समूह की 10 महिलाएं मिलकर नमकीन निर्माण का कार्य कर रही है। जिसमें ड्रायर मशीन, मिक्चर निकालने तथा तेल छानने की मशीन 6 लाख 32 हजार रूपए की लागत से लगाई गई है। वहीं दाल पीसने की मशीन भी लगी है। श्रीमती संतोषी उईके ने बताया कि सभी महिलाएं यहां संगठित होकर कार्य कर रही हैं। श्रीमती महेश्वरी ने कहा कि घर के पास ही रोजगार का अवसर मिल गया है। अब धूप में नहीं जाना पड़ता। वर्क शेड में छांव में बैठकर सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं। आमीन माता स्वसहायता समूह की गुनी बाई ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत यहां गौठान में 2359.38 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। जिससे किसानों एवं पशुपालकों को 4 लाख 71 हजार रूपए का फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से उन्हें 2 लाख 60 हजार रूपए की आमदनी हुई है।