टीआरपी डेस्क

रायपुर। पूर्व IAS अधिकारी और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ की घटना को लव जिहाद बताया है। उन्होंने अपने वीडियो सन्देश में प्रदेश के लोगों से कहा है कि लोगो ने लव जेहाद की केरल स्टोरी देखी ,अब लव जेहाद की छत्तीसगढ़ की स्टोरी से रूह काप रही है। पीड़ित परिवार न्यायिक जांच की मांग कर रहा हैं।
Love Jihad – रायगढ़ की घटना पर क्या बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी…देखिये वीडियो pic.twitter.com/SIBniQhe0v
— The Rural Press (@theruralpress) May 31, 2023