रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड बन गया। जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। अब यह अभ्यर्थी द्वारा ही बनाया गया ही रिकॉर्ड है या फिर विभाग की लापरवाही का रिकॉर्ड?

दरअसल कवर्धा में वन रक्षक भर्ती का फिजिकल चल रहा है। इस परीक्षा की शारीरिक दक्षता के लिए 200 मीटर की दौड़ में 2008 के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूट गया! यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के दो अभ्यर्थियों ने तोड़ा है। उर्मिला नाम की अभ्यर्थी ने 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड और उज्जवल सिन ने 19.6 सेकंड में पूरी की है। बता दें कि उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड 19.19 सेकंड का है। वन रक्षक भर्ती के लिए 29 मई को हुई दौड़ के परिणाम की लिस्ट में ये कारनामा दर्ज हुआ है।

इसकी लिस्ट के वायरल होते ही भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इधर सोशल मीडिया में इस अनूठे रिकॉर्ड को लेकर जमकर मिम्स बन रहे हैं और विभाग का मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि रिकॉर्ड के इन आंकड़ों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। अब इस मामले में जांच की मांग उठने लगी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर