Team India's New Jersey launch - कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की टीम इंडिया की नई जर्सी
Team India's New Jersey launch - कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की टीम इंडिया की नई जर्सी

टीआरपी डेस्क

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी अब नई जर्सी पहनेंगे। टीम इंडिया की नई जर्सी को कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार किया है। टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। वहीं वनडे के लिए जर्सी में हल्के नील रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर लगा है। वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है। तीनों जर्सी के कंधे पर एडिडास की 3-3 पट्टियां बनीं हैं। इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है। वहीं, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का स्लीव स्पॉन्सर अनाउंस होना बाकी है।

BCCI ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के अलावा एडिडास विमेंस सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम, इंडिया ए, इंडिया बी और अंडर-19 मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम की जेर्सी को भी स्पॉन्सर करेगा। जर्सी को लॉन्च करने का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां ड्रोन के जरिए विशाल जर्सियों को हवा में उड़ाकर दुनिया के सामने लाया गया। एडिडास इंडिया ने एक वीडियो ट्वीट कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।