रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं चुनाव के करीब आते ही प्रदेश में राजनीती भी अपने चरम पर है। वार -पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से बीजेपी पर तंज कसा है। क्योंकि बीजेपी पुराने नेताओं के टिकट को लेकर चर्चा करेगी। सीएम बघेल ने भाजपा नेताओं के चुनाव में टिकट हो लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि भाजपा सबको निपटाते जा रही है। इन 14 लोगों को भी टिकट नहीं मिलने वाली है। नंद कुमार साय भी तो हमारी तरफ आ गए हैं। बता दें कि आज जगदलपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। जहां वे दुर्ग और जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रायपुर से रवाना होने से पहले सीएम ने बयान दिया।

वहीं राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि रायगढ़ जिले में भव्य आयोजन का आज दूसरा दिन है। विदेशी कलाकार भी आए हैं। आज भी भजन का कार्यक्रम है। कल भी हम कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग हजारों सालों से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को लेकर चल रहे हैं। पूरी दुनिया में यहां की खूबसूरती को पहुंचा रहे है।