Employees Of 108 & 102 Will Stop Work & Demonstrate -संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस के 9 से थामेंगे पहिये
Employees Of 108 & 102 Will Stop Work & Demonstrate -संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस के 9 से थामेंगे पहिये

टीआरपी डेस्क

रायपुर। प्रदेशभर में 9 जून को 108 और 102 की एंबुलेंस सेवाएं ठप पड़ जाएंगी। क्योंकि अपनी लंबित मांगों को लेकर संजीवनी 108 और महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी काम बंद कर प्रदर्शन पुरे छत्तीसगढ़ राज्य में करेंगे। कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बीते दो महीनों से उन्हे वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार का गुजारा नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ हमेशा इसी तरह की स्थिति बनी रहती है,जब 3 से 4 महीनें में वेतन का भुगतान होता है। प्रदेश में संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन जय अम्बे कंपनी द्वारा किया जा रहा है जबकि जीवीके कंपनी महतारी एक्सप्रेस का संचालन कर रही है।

यह है 7 सूत्रीय मांगे

0 प्रतिमाह 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन का भुगतान किया जाए

0 दो माह का वेतन भुगतान 10 जून तक किया जाए

0 2018 से रूकी वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ जून माह के वेतन में एक साथ दिया जाए

0 कर्मचारियों को 60 साल तक नौकरी की सुरक्षा गारंटी दी जाए

0 एंबुलेंस कर्मचारियों से 8 घंटे काम लिया जाए और अतिरिक्त कार्य का ओवरटाइम दिया जाए

0 एम्बुलेंस को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए

0 अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी ठेका कंपनी और सरकार होगी