Big Breaking: Train Accident - ओडिशा के बालासोर जिले में मालगाड़ी और कोरामंडल एक्सप्रेस में टक्कर
Big Breaking: Train Accident - ओडिशा के बालासोर जिले में मालगाड़ी और कोरामंडल एक्सप्रेस में टक्कर

टीआरपी डेस्क

ओडिशा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर हुई है। मालगाड़ी से टकराने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के सभी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया जा रहा है कि पटरी पर से कुल 18 डिब्बे उतरे हैं। इन डिब्बों में भारी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। लोगों में चीख पुकार मची हुई है। डिब्बे में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू टीम स्थानीय लोगों की मदद से ऑपरेशन शुरू कर दी है। ट्रेन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त तरीके से हुई थी कि एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। ट्रेन की 8 बोगियां पलटीं; 132 से ज्यादा यात्री घायल है।

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि इस हादसे के पीछे भारी लापरवाही बरती गई है। मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन दोनों एक ही पटरी पर आ गई थी, इसके कारण से यह हादसा हो गया। पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, यह घटना किसके लापरवाही के कारण हुआ है इसकी जांच भी अवश्य की जाएगी। हादसे के आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।