
टीआरपी डेस्क
रायपुर। CG Olympic Association की सामान्य सभा की बैठक शनिवार 10 जून को से छत्तीसगढ़ Olympic Association के कार्यालय सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित है। बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक में इन कार्यसूची पर चर्चा कर फैसला लिया जा सकता है। खासकर लंबे समय से चल रहे छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव के रिक्त पद के विवाद को इस बैठक में निपटाया जायेगा। इसी तरह अध्यक्ष की अनुमति से अन्य लंबित विषयों पर चर्चा भी होनी है।
बैठक में छत्तीसगढ़ Olympic Association से मान्यता प्राप्त राज्य खेल संघो के दो प्रतिनिधि और अध्यक्ष, सचिव समेत कुछ नामित प्रतिनिधि और जिला ओलिंपिक संघ से एक प्रतिनिधि अध्यक्ष, सचिव या नामित प्रतिनिधि सदस्यों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उनके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।
ये भी रहेंगे विशेष अतिथि सदस्य
देवेंद्र यादव, विधायक- भिलाई एवं अध्यक्ष, दुर्ग जिला ओलिंपिक एसोसिएशन, विनोद चंद्राकर संसदीय सचिव, विधायक – महासमुंद एवं अध्यक्ष, महासमुंद जिला ओलिंपिक एसोसिएशन, संजय मूर्ति सचिव, बस्तर जिला ओलिंपिक संघ, अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष, बिलासपुर जिला ओलिंपिक संघ, आशीष यादव सचिव, दंतेवाड़ा जिला ओलिंपिक संघ, जीतेन्द्र तिवारी सचिव, जांजगीर-चंपा जिला ओलिंपिक संघ, डी एस क्रिस्टोफर सचिव, कोरबा जिला ओलिंपिक संघ,अनुपम जोफर सचिव, कांकेर जिला ओलिंपिक संघ, रणविजय प्रताप सिंह,सचिव, राजनांदगाव जिला ओलिंपिक संघ, )कुलदीप जुनेजा अध्यक्ष, टेबल टेनिस, डॉ एस भारती दासन , IAS अध्यक्ष, फेंसिंग, आरिफ शेख (अध्यक्ष, रोइंग, अकरम खान संस्थापक सदस्य, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन, जावेद अहमद खान कार्यकारिणी सदस्य, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन, रोहित काले कार्यकारी अध्यक्ष, कयाकिंग & कैनोइंग, प्रदीप जोशी सचिव टेबल टेनिस, तरनजीत सिंह होरा सचिव, बिलियर्ड्स & स्नूकर, अनिल द्विवेदी सचिव, टायक्वोंडो, राजेश तिवारी अध्यक्ष कांकेर जिला ओलिंपिक संघ, रामपुरी गोस्वामी सचिव, बिलासपुर जिला ओलिंपिक संघ, हितेश यादव अध्यक्ष, जांजगीर चंपा जिला ओलिंपिक संघ, सईद इमरान अली सचिव, महासमुंद जिला ओलिंपिक संघ राज्य के ओलिंपियन एवं अर्जुन अवार्डी प्राप्त खिलाडी राजेंद्र प्रसाद (बॉक्सिंग), एशियाड एवं अर्जुन अवार्डी प्राप्त खिलाडी सुश्री सबा अंजुम (हॉकी) को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है।