रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। सरकार के सख्त आदेश के बावजूद भी पटवारी बुधवार को भी धरने पर बैठे रहे। इतना ही नहीं आज पटवारियों ने एस्मा (ESMA) आदेश की कॉपी भी जला दी। उन्होंने शासन की ओर से ESMA लगाए जाने को तुगलकी फरमान कहा है।

पटवारी संघ ने आज धरना स्थल पर एस्मा कॉपी जलाकर इसका विरोध जताया। इस दौरान पटवारियों ने कहा कि बातचीत का रास्ता अब भी खुला है। सरकार इस संबंध में पहल करे। एस्मा लगाया, लेकिन आदेश की कॉपी तक नहीं दी। हम तैयार हैं, सरकार चाहे जो कार्रवाई कर ले।

बता दें कि पटवारियों के हड़ताल से विद्यार्थियों को जाति निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रही है। सरकार द्वारा जारी एस्मा आगामी 3 महीनों तक प्रभावशील रहेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर