रायपुर : 2023 के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। प्रदेश में चुनाव को पांच महीने ही रह गए है। जिसे लेकर सभी राजनेतिक पार्टियां अपने तैयारियों में जुट गए है। वही भारत निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों में जुट गए है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग का दल 8 और 9 जून को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार चुनाव निर्वाचन के वरिष्ठ अधिकारीयों का दल राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगा। दोनों दिन निर्वाचन अधिकारी सुबह नौ बजे से चुनाव तैयारियों कि समीक्षा करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों दल के सदस्य अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यों के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, तमाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।