मुंबई : रामायण पर बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों से मेकर्स सभी काफी एक्ससिटेड है। आदिपुरुष फिल्म को ‘कार्तिकेय 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर ने एक खास तोहफा दिया है। दरअसल निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ‘आदिपुरुष’ के 10 हजार टिकट खरीदने और भगवान श्रीराम के नाम पर दान करने का ऐलान किया है। बता दें ‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण से प्रेरित है, जहां एक बार फिर वीएफएक्स के साथ इस कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ‘तान्हाजी’ फेम ओम राउत ने।Adipurush

टिकटें करेंगे दान
कार्तिकेय 2 के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने बुधवार को एलान किया कि वह प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की 10000 टिकट लेकर उनका दान करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में ऑफिशियल पोस्ट भी किया है। उन्होंने कहा, आदिपुरुष को सेलिब्रेट करने का मौका है। श्रीराम के प्रति मेरी भक्ति और आस्था के चलते मैंने तय किया है कि मैं आदिपुरुष के दस हजार टिकटें खरीदूंगा और तेलंगाना के सरकारी स्कूल, अनाथालय व वृद्धाश्रम दान करूंगा। अगर आप टिकट पाना चाहते हैं तो कृपा नीचे दिए गए फॉर्म को भरें।’

बता दें कि ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे ऑडियंस का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू-सर्टिफिकेट भी मिल गया है।

‘आदिपुरुष’ को CBFC से मिला ‘यू’ सर्टिफिकेट
‘आदिपुरुष’ के लिए उलटी गिनती ऑफिशियली शुरू हो गई है। फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं वहीं अब मेकर्स ने अनाउंस किया है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ऑफिशियली इसे यू सर्टिफिकेट दे दिया है। इसी के साथ बता दें कि हिंदी भाषा में फिल्म का रन टाइम 179 मिनट (2 घंटे 59 मिनट) है।