रायपुर : छतीसगढ़ में कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस सभी संभाग में संभागीय सम्मलेन कर रही है।जिसकी शुरुआत बस्तर संभाग से किया गया है। आज कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन का आयोजन आज दुर्ग जिले में किया जा रहा है। इस सम्मलेन दुर्ग संभाग के सभी कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होंगे।वहीं इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस अपनी ताकत को और मजबूत कर रही है।
Congress Sambhagiya Sammelan

कांग्रेस के इस सम्मलेन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कुमारी शैलजा, सहप्रभारी डॉ चंदन यादव, सप्तगिरि उल्का, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, समेत प्रदेश के कई कांग्रेस नेता और संभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन की बात जानेगी और उन्हें चुनावी तैयारी के लिए कार्य करने की अपील करेगी।