Case Of Death At The Palm Bellagio - हादसा, हत्या या हताशा…भोली की मौत के राज़ से उठने वाला है पर्दा
Case Of Death At The Palm Bellagio - हादसा, हत्या या हताशा…भोली की मौत के राज़ से उठने वाला है पर्दा

विशेष संवादाता

रायपुर। अपने पति और 4 साल के प्यारे बेटे के लिए चार पैसा कमाने निकली थी गरीब भोली। महज़ डेढ़-दो माह पहले कारोबारी सिद्धार्थ सिसोदिया के घर की साफ-सफाई में लगी भोलेश्वरी (26) के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई। राजधानी रायपुर के पॉश रेसिडेंशियल सोसायटी पाम बेलाजियो की आठवीं मंजिल से गिरकर रहस्य्मय मौत का जवाब तो फ़िलहाल पुलिस को नहीं मिला है।

लेकिन जांच के दौरान भोली से जुड़े परिचितों, कारोबारी सिद्धार्थ सिसोदिया के परिवार के बयान, मौका-ऐ-वारदात के मुआयना करने के बाद पुलिस इस रहस्य्मय हादसे का राज़फाश करने के करीब है। जांच में जुटी रायपुर पुलिस, क्राइम एंड सायबर यूनिट के एक्सपर्ट 3 तकनीकी मामलों का जवाब तलाशने के बाद ही पुख्ता तौर पर खुलासा करेंगे। फ़िलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, भोली के पति और सिद्धार्थ सिसोदिया परिवार के अलावा पुराने और हाल ही में लगे नौकरों से पतासाजी में लगी है। जांच अधिकारीयों क्राइम एंड सायबर ASP अभिषेक माहेश्वरी और CSP मनोज ध्रुव अपने अपने स्तर पर टीम के साथ घटनाक्रम के तीन पहलुओं हादसा, हत्या या हताशा इससे पर्दा उठाने के करीब है।

बता दें कि पुलिस ऐसी किसी वारदात में परिस्थितियां, उद्देश्य, साक्ष्य और मेडिकल फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही किसी निर्णय तक पहुंचती है। गरीब भोली की मौत में पुलिस ने उद्देश्य और परिस्थियों को तक़रीबन समझ लिया है। बस अब पीएम रिपोर्ट, पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट का इंतज़ार है।

एक सप्ताह में होगा खुलासा

राजधानी पुलिस की चार टीमें इस केस में जुटी हुई हैं। इनमे उच्चाधिकारी जांच टीमों को कमांड कर रहे हैं। सिसोदिया परिवार, मृतका भोली के परिजनों, सिसोदिया परिवार और सोसायटी में काम करने वाले पूर्व व वर्तमान नौकरों से बिंदुवार सवाल-जवाब करने वाली टीम है। इसी तरह तकनीकी टीम मृतका भोली के अलावा अन्य संदिग्धों का डिवाइस, मोबाइल और घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच में एक्सपर्ट टीम जुटी है। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी पूरी जांच का दारोमदार है।

भोली, कूदी या फिर फेंकी गई ?

पुलिस के दिमाग में घटना स्थल, मृतका की बॉडी जिस परिस्थित में मिली और कारोबारी के घर की ऊंचाई को लेकर थ्योरी नहीं जैम रही। क्योंकि मृतका भोली की कद-काठी औसतन 5 फुट 2 इंच के करीब है और जहां से उसका गिरना बता जा रहा उस जगह की सुरक्षा दिवार 4 फिट है। ऐसे में भोली को खुदकुशी या सफाई करना होता तो उसे टेबल या कुर्सी लगा कर चढ़ना पड़ता। ऐसा कोई भी साबुत वहां मिला नहीं। फिर कूदने या गिरने की ऊंचाई से डेड बॉडी पाए जाने की दुरी भी जांच का अहम् बिंदु है। पोलिस के मुताबिक मुंह के बल घटना स्थल पर शव मिला और उस जगह खून उतना नहीं महि था ऐसे में बॉडी वहां लगे कूलिंग सिस्टम के डग से या किसी चीज से टकराकर दूर जा गिरी। इसलिए इसे हादसा, हत्या और हताशा में हुई वारदात का पता करने में जुटे हैं सब।

सुलगते सवाल

0 क्या मृतका भोली प्रेगनेंट थी ?

0 क्या मौत के पीछे सिसोदिया परिवार है ?

0 क्या भोली का उसके पति से रिश्ता ठीक नहीं था ?

0 आर्थिक और पारिवारिक स्थिति तो नहीं बनी मौत की वजह ?

0 क्या सिसोदिया परिवार में नौकरों से होता था शोषण ?

0 आखिकार क्यों उनके घर पर नहीं टिकते थे कोई नौकर ?

0 बिना किसी सहारे के दिवार में कैसे चढ़ गई थी भोली ?

0 जिस जगह से गिरी और जितनी दूर उसकी बॉडी मिली वो संदेहास्पद ?

0 भोली क्या मोबाइल रखती थी अगर हाँ तो वह किसके पास है ?

0 पुलिस आखिर सिसोदिया परिवार को पूछताछ के लिए सामने क्यों नहीं ला रही ?

0 सिर्फ दो माह पहले काम में लगी भोली मर गई, 4 दिन पहले लगी कुक ने क्यों कहा मालिक अच्छे हैं ?