रायपुर : राजधानी रायपुर के मोतीबाग बंजारी चौक के पास स्थित बैंक कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम भी आग की चपेट में आ गई है। बैंक के दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।Raipur Fire Outbreak

रायपुर के कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग,एटीएम समेत 5-6 दुकानें जलकर खाक…#atm #pnbatm #PNB #trpnews #PunjabNationalBank pic.twitter.com/fkD8IuRIwq
— The Rural Press (@theruralpress) June 9, 2023
जानकरी के अनुसार राजधानी रायपुर स्थित मोतीबाग चौक के पास स्थित बैंक कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई। जिसके चलते 6 से 7 दुकानें इस आग की चपेट में आ गई है। वहीं बाहर रखी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। पीएनबी का एटीएम और बैंक पूरी तरह जल गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। वहीं सुचना मिलते ही पुलिस और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंची गई है। वह पूरी घटना गोल बाजार थाना क्षेत्र के बंजारी बाबा चौक और मोती बाग चौक का है।

