पोरबंदर: गुजरात ATS की टीम ने पोरबंदर में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ATS ने ISIS आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है। इस पर आरोप है कि ये लोग एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के संपर्क में थे। ऑपरेशन पूरा होने के बाद एटीएस आधिकारिक घोषणा करेगी. माना जा रहा है कि आज शाम तक मीडिया को आधिकारिक जानकारी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि चारों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

वहीं, सूरत से एटीएस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस से जुड़ी एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने पुलिस की मदद से महिला को लालगेट इलाके से हिरासत में लिया गया है। उसे पोरबंदर ले जाया गया है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान के बारे में कहा जाता है कि यह संगठन ISIS के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। एटीएस के अधिकारी इस कार्रवाई के बारे में तफ्तीश से बताने के लिए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

एटीएस की गिरफ्त में एक महिला भी आई
एटीएस की गिरफ्त में आई महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उसके परिवार का एक व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। वह कैसे आतंकी संगठन के संपर्क में आई, एटीएस के अफसर इस बात को पता लगा रहे हैं। दरअसल, एटीएस ने पोरबंदर से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की पूछताछ में तीनों ने महिला का नाम बताया था।

गिरफ्तार लोगों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल
जानकारी के मुताबिक, गुजरात एटीएस की टीम कल ही पोरबंदर पहुंच चुकी थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों में एक विदेशी नागरिक भी है। डीआईजी दीपन भद्रन, एसपी सुनील जोशी, डीवाईएसपी केके पटेल, डीवाईएसपी शंकर चौधरी सहित कई वरिष्ट अफसर पोरबंदर पहुंचे हैं। आज एटीएस या गुजरात पुलिस के आला अपसर पूरे ऑपरेशन के बारे में अनाउंसमेंट कर सकते हैं।