NEET-UG Result Released - तमिलनाडु के प्रभंजन, आंध्र के बोरा वरुण ​​​​​​​NEET-UG टॉपर, दोनों का 99.99 प्रतिशत
NEET-UG Result Released - तमिलनाडु के प्रभंजन, आंध्र के बोरा वरुण ​​​​​​​NEET-UG टॉपर, दोनों का 99.99 प्रतिशत

टीआरपी डेस्क

देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (NEET-UG) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉपर्स रहे हैं। दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। सबसे अधिक स्टूडेंट्स UP से सफल रहे हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान के स्टूडेंट्स सफल रहे हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यह टेस्ट लेती है। इस बार परीक्षा में करीब 20 लाख 87 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। ये परीक्षा मेडिकल दाखिले के लिए होती है। इसकी परीक्षा 7 मई 2023 को हुई थी। देश के 499 शहरों के चार हजार से ज्यादा सेंटर्स पर इसकी परीक्षा का आयोजन किया गया था। भारत के अलावा 14 अन्य देशों में भी इसका आयोजन किया था। मणिपुर में हिंसा के चलते वहां के स्टूडेंट्स के लिए अलग से 6 जून को टेस्ट लिया गया था। कैटेगरीवाइज परिणाम
के साथ ही कैटेगरीवाइज कटऑफ लिस्ट भी जारी की गई। परीक्षा का परिणाम विद्यार्थी तीन साइट्स पर देख सकते हैं। 7 मई और 6 जून दोनों NEET-UG के लिए ऑन्सर की भी जारी की गई है। इसमें स्टूटेंड्स रिस्पांस और OMR कॉपिज भी हैं।

ऑनलाइन क्लिक करें रिजल्ट मिलेगा

  1. neet.nta.nic.in
  2. neetresults.nic.in
  3. nta.ac.in