खेल डेस्क। आगामी एशिया कप-2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच होंगे। बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में होंगे।

इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान – नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान – बांग्लादेश, अफगानिस्तान – श्रीलंका और बांग्लादेश – श्राीलंका मैच शामिल हैं। बता दें कि पाकिस्तान में भारत का एक भी मैच नहीं होगा। फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।

इस तारीख से होगी शुरुआत

एशिया कप-2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट की मेजबानी केवल पाकिस्तान में ही नहीं होगी, ये दो अलग-अलग देशों में खेला जाएगा। ये फैसला एसीसी चीफ जय शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया। जय शाह बीसीसीआई में सचिव का पद भी संभालते हैं। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर