रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। सीएम भूपेश बघेल से शीघ्र ही मुलाकात के आश्वासन के बाद पटवारियों ने एक महीने से चल रही हड़ताल को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इनके हड़ताल से राजस्व के काम ठप्प पड़ गए थे। वहीं सीएम बघेल ने नाराजगी जताई थी। राज्य सरकार ने एस्मा लागू कर दिया था। मगर पटवारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे।