रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल NSUI प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए। विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चाएं हुई। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने कहा कि एनएसयूआई पदाधिकारियों को टिप्स दिए गए। सरकार के काम और नीति को लेकर युवा लोगों के पास जाएं।

इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि PSC में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। पहले उम्मीदवार शिकायत करते थे, अभी भाजपा वाले कर रहे हैं। युवा नेता के चक्कर में न पड़ें, पढ़ें और नौकरी लें। कोई शिकायत है तो दें, हम जांच को तैयार हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं, प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। परीक्षा शुल्क माफ की तो 3 गुना उम्मीदवार हो गए। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पोस्टर विमोचन किया। बोल छत्तीसगढ़िया बोल का पोस्टर विमोचन हुआ। साथ ही संभाग और प्रदेश स्तरीय प्रवक्ता का चयन होगा।

Trusted by https://ethereumcode.net