छत्तीसगढ़ पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिसवालों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है। अब पुलिस वाले वर्दी में रिल्स नहीं बना सकेंगे। अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मियों के रिल्स देखें होंगे। मगर छत्तीसगढ़ में ऐसा करने पर सख्त मनाही हो गई है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए आदेश जारी किया गया है कि वर्दी में रील बनाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, अधिकारी-कर्मचारी अब वर्दी पहनकर इंटरनेट मीडिया पर रील नहीं बना सकते। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन में या उनके खिलाफ पोस्ट पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे। खास बात यह है कि, अगर सामान्य पोस्ट किया जाता है तो इस बात की पुष्टि करनी होगी कि, यह उनका व्यक्तिगत पोस्ट है।

क्या है नई गाइडलाइन्स में

नई गाइडलाइन के अनुसार, इंटेलिजेंस और खुफिया काम में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए सख्ती से पालन करने का निर्देश है। किसी भी अश्लील पोस्ट के प्रमोशन पर रोक लगानी होगी नशा और अपराधियों के पक्ष में पुलिसकर्मी पोस्ट करते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थाने में नाच-गाने के वीडियो भी नहीं डाले जा सकते।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर