नेशनल डेस्क। जून के महीना भीषण गर्मी का माना जाता है, जिसमें इस बार शादियों का सीजन देखने को मिल रहा है। शादियों के चलते लोग सोना-चांदी की खरीदारों को घरों से बाहर निकल रहे हैं। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। सोना खरीदकर आप पैसों की बचत कर सकते हैं, जो आपके लिए सुनहरा मौका है।

सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 1,700 रुपये सस्ते में बिक रहा है, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। इसकी वजह कि जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के रेट काफी बढ़ सकते हैं। मार्केट में सोने के दाम में लगातार 5वें दिन 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) की गिरावट देखने को मिली। शनिवार सुबह 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 59,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 54,580 रुपये रही। भारत में 24 कैरेट और 22 कैरेट के लिए 90/10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली।

महानगरों में सोने का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजारों में आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले रेट की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,260 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,250 रुपये रहा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने के भाव 60,110 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,100 रुपये रही।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 60,110 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,100 रुपये रही। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 52,285 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये दर्ज की गई। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का प्राइस 60,110 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,100 रुपये रही।

मिस्डकॉल से फटाफट जानें सोने का ताजा रेट

देश के सर्राफा बाजार में खरीदारी करने से पहले आपको रेट की जानकारी प्राप्त करनी होगी, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करने की जरूरत होगी। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के जरिए रेट्स की जानकारी प्राप्त होगी।

Trusted by https://ethereumcode.net