Chhattisgarh Weather Update:

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ में मौसम का पारा अलग ही तेवर दिखा रहा है। आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो से तीन दिन मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा। आलर्ट के मुताबिक बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गयाहै। वहीं वहीं प्रदेश भर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गयाहै। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां हुई बरसात से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में गर्मी और लू जानलेवा बनती जा रही है। भीषण गर्मी के चलते बिहार और यूपी में मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर चेन्नई और राजस्थान में बीते दो दिनों से इतनी बारिश हो रही है कि वहां के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

यूपी में 103, बिहार में 45 लोगों की मौत

भीषण गर्मी के चलते उत्तर भारत के कुछ इलाकों में लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है। उत्तर प्रदेश और बिहार में तो मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब तक 103 तो बिहार में 47 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, ओडिशा में भी लू से 1 की मौत हो चुकी है।

चेन्नई, असम और राजस्थान में बाढ़

एक तरफ जहां उत्तर भारत के कई इलाकों में जहां लू से लोगों की मौत हो रही है। वहीं, चेन्नई और असम में बाढ़ जैसी स्थिति हो रखी है। कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। दूसरी ओर राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिख रहा है। वहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। यूपी के अकेले बलिया में बीते नौ दिनों में 103 लोगों की मौत हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर