दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थत किरंदुल के काफी हाउस में अचानक आग लग गई। शॉपिंग सेंटर के बीच स्थित कॉफी हाउस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोग आपने घरों से बाहर निकल आए। घटना रविवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त कर आग पर काबू पाया। रविवार होने के कारण कॉफी हाउस में भीड़ भी थी। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।