रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही जिले को 44 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत वाले 57 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें 16 करोड़ 99 लाख लागत से निर्मित 35 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 27 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत वाले 22 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे गौरेला विकासखण्ड के ग्राम डांइजमड़ी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां से टोनीडबरी जाकर मंदिर दर्शन के बाद पेण्ड्रा जाएंगे।

सीएम बघेल दोपहर 3.15 बजे पेण्ड्रा स्थित इंदिरा उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। श्री बघेल 3.45 बजे से 4.45 बजे तक प्रेस क्लब पेण्ड्रा में पंडित माधवराव सप्रे जी की मूर्ति का अनावरण, प्रेस क्लब भवन का उद्धाटन, पंडित माधवराव सप्रे स्मृति महोत्सव, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.50 बजे पेण्ड्रा से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 5.40 बजे रायपुर वापस आएंगे।