Swarna Prashan for children - पुष्य नक्षत्र में 20 जून से नौनिहालों को कराएंगे स्वर्ण प्राशन
Swarna Prashan for children - पुष्य नक्षत्र में 20 जून से नौनिहालों को कराएंगे स्वर्ण प्राशन

टीआरपी डेस्क

रायपुर। राजधानी रायपुर के आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण प्राशन का आयोजन 20 जून 2023 को किया जा रहा है। शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण प्राशन औषधि के रूप में कराया जाता है।

यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है। इसके आलावा यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में भी अत्यंत लाभकारी है।

बताते चले की शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन का आयोजन संपन्न कराया जाता है।


इस वर्ष यह आयोजन आगामी पुष्य नक्षत्र तिथियों 20 जून, 18 जुलाई, 14 अगस्त, 10 सितम्बर, 7 अक्टूबर, 4 नवम्बर, 1 दिसम्बर और 29 दिसम्बर को किया जायेगा।