टीआरपी डेस्क
रायपुरा चौक में एक ऑटो चालक ने ऑटो मे फांसी लगाकर की आत्महत्या । डीडी नगर थाना इलाके की घटना । आत्महत्या का कारण अज्ञात । पुलिस मौक़े पर मौजूद है। आत्महत्या के कारणों की पड़ताल पोलिस कर रही है। परिजनों को भी सूचित कर ख़ुदकुशी की वजह जानने में लगी है पुलिस। बीच रस्ते अपने ही ऑटो में गमछे से फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने वाले की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हुई थी।